राजश्री में कैम्पस प्लेसमेंट में 62 छात्रों का चयन

राजश्री इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलाजी, बरेली में आयोजित प्लेसमेण्ट ड्राइव में एड्विक हाईटेक प्रा. लिमिटेड, राने मद्रास, राने टी.आर.डब्लू. व महिन्द्रा लिमिटेड जैसी कम्पनियों में बी.टेक. व पालीटेक्निक के 62 छात्र चयनित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने चयनित सभी छात्र/छात्राओ को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में कम्पनी प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार व सन्तोष शर्मा द्वारा इंटरव्यू के आधार पर पालीटेक्निक की इलैक्ट्रिकल ब्रांच से शारिक नवी, सुभाष, दानिश खान, विशाल गौतम, मोहित पटेल, प्रशान्त कुमार मैकेनिकल ब्रांच से राहुल मेहता, अमन हुसैन, शिवानी सिंह, प्रवेश मिश्रा, सचिन, राजकुमार, सुमित कुमार का एड्विक हाईटेक प्रा. लिमिटेड में 2.4 लाख के पैकेज पर बतौर ट्रेनी चयन हुआ। इसके अतिरिक्त बी.टेक मैकेनिकल से सोनू खान, रजत, तुषार, जय प्रकाश, रक्षक जौहरी का राने टी.आर.डब्लू में तथा अभिषेक, लेखराज, विशाल, अनुराग और सौरभ कुमार का महेन्द्रा सी.आई.ई. लिमिटेड में चयन हुआ। सभी चयनित छात्र/छात्रायें पंतनगर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रेनी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सभी चयनित छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय राजश्री के कुशल प्रबंधन एवं डीन प्रो. साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री दुष्यन्त माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डा. सी.पी. गंगवार व समस्त स्टाफ मेम्बर्स के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

epaper.livehindustan.com