राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टैक्नोलॉजी, बरेली के चौदहवें स्थापना दिवस “आह्वान” का आयोजन संस्थान कैम्पस मे धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम का उद््घाटन मुख्य अतिथि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ0 मोनिका अग्रवाल, प्रबंध निदेशक श्री रोहन बंसल, सी.ओ.ओ. श्री ऋषभ बंसल, एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ अजय अग्रवाल एवं पीयूष गुप्ता ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ साथ जीवन में नैतिकता व शिष्टाचार को समावेशित करने के लिए प्रेरित किया। माता पिता, गुरूजनो व समाज के प्रबुद्ध लोगो को सम्मान देना व उनके निर्देशन को आत्मसात करना चाहिए। तकनीकि से युक्त शिक्षण प्रशिक्षण के दौर में विश्वस्तरीय अध्यापन का डिजिटल माध्यम से लाभ उठाकर औसत दर्जे के छात्रो द्वारा प्राप्त बड़ी उपलब्धियों से उपस्थित छात्र/छात्राओं को रूबरू कराया।
संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने राजश्री गु्रप के सभी संस्थानो में विश्वस्तरीय शिक्षण प्रणाली विकसित करने के अपने एजेन्डे के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प दोहराया। एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के शोधपत्रों, बुक चैप्टर्स, पेटेन्ट जैसे शोधकार्यो को सराहा। निदेशक शैक्षणिक डॉ0 अनिल कुमार ने संस्थान की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
आह्वान स्थापना दिवस पर चल रहे आह्वान सप्ताह के अंतर्गत क्रीडा प्रतियोगिताओं में क्रिकेट टीम में कप्तान खालिक के नेतृत्व लॉ विभाग टीम, खो-खो महिला वर्ग में बी0एड0 विभाग, खो-खो पुरूष वर्ग में बी0टेक0 सी0एस0, रस्सा कसी में बी0टेक0 तृतीय वर्ष, महिला वॉलीबाल में बी0एड0 विभाग, पुरूष वॉलीबाल में बी0ए0, कब्बडी मे बी0एड0, शतरंज में देवांश को ट्रॉफी से नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगोली में मनु पटेल, मेंहदी में शीतल को, टेक्निकल इवेन्टः ड्रोन रेस मे मिलिद कुमार, ड्रोन फ्लाइंग में वरूण कुमार, रोबो वार में फै़ज अहमद, रोबो रेस में देवांग शर्मा, कोडिंग कॉन्टेट्स में देवांश, साथ ही राजश्री गु्रप के विभिन्न संस्थानों में अध्यनरत टॉपर छात्र/छात्राओं में आई0टी0आई0 के छात्र अंशुल, पॉलिटेक्निक के रोहित कुमार, बी0टेक0 के सूर्यकान्त सिंह, बी0एड0 के रिचा गंगवार, एल0एल0बी0 के संध्या, बी0ए0एल0एल0बी0 की वैष्णवी, एम.टेक की छाया मिश्रा, बी0एससी0 बायो. से सिद्धार्थ आर्या व बी.एससी0 मैथ ग्रुप से सोनाक्षी को छात्रवृत्ति व मेडल प्रदान किये गयें।
राजश्री संस्थान के डीन प्रो. साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, निदेशक शोध एवं विकास डॉ0 पंकज शर्मा, प्राचार्य डॉ0 मुकेश पाल गंगवार, डॉ सी0पी0 गंगवार, श्री संजय सिंह, डॉ0 शोएब खान, डॉ0 सुचिता सिंह, डॉ0 दुर्गा लाल शर्मा, डॉ0 स्वंतत्र गुप्ता व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संचालन में डॉ0 नितिन विष्ट, डॉ0 जीशान तब्बस्सुम, अभिषेक भटनागर, वैशाली भारद्वाज का सहयोग रहा।