राजश्री में बिल्डिंग द फ्यूचर कैरियर पाथवेज इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर कार्यशाला का आयोजन

राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलाजी, बरेली में सी शार्प इनकाॅरपोरेशन (यू एस ए) द्वारा वेब 3 एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में निकट भविष्य मे कैरियर निर्माण पर चर्चा की गई।

मुख्य रूप से बीटेक में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने किया उन्होंने अपने वक्तव्य में संबोधित करते हुए छात्रों को बताया कि जमीनी स्तर पर कार्य कुशलता की कमी और सैद्धांतिक ज्ञान के अभाव में जन्मे पिछड़ेपन को साझा तकनीकी कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा दूर कर सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर सी शार्प कॉर्नर के अधिकारी भास्कर दास, उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौटिल्य उत्कर्ष ने अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा की शैक्षिक संस्थानों और इंडस्ट्री के बीच के गैप को कम करते हुए हम शिक्षा को रोजगार परक बनाने में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर सी शार्प इनकॉरपोरेशन और राजश्री संस्थान के बीच एमओयू पर कई साझा कार्यक्रमों हेतु हस्ताक्षर किए गए। लगभग 100 से अधिक बीटेक के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग के उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्थान के निदेशक (शैक्षणिक) डॉ अनिल कुमार, डीन डॉ॰ साकेत अग्रवाल, निदेशक (शोध एवं विकास) डॉ॰ पंकज कुमार शर्मा, डॉ॰ रवीश अग्रवाल, अंकुर भटनागर, दीपाली सिंह, चंद्रशेखर, संगीता लालवानी, अमित पाल, शुभम का सहयोग रहा।