राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली के 15 वें स्थापना दिवस आह्वान का आज समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्टार नाइट में न्यूजीलैंड सिंगर शर्ली सेठिया के गानों की धूम ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आज द्वितीय दिवस पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डाॅ0 मोनिका अग्रवाल, एकेडिमिक एडवाइजर मिस0 तूलिका अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, ट्रस्टी श्री अजय कुमार अग्रवाल एवं श्री पीयूष गुप्ता ने केक काटकर समापन समारोह का शुभारंभ किया। आह्वान 2024 के द्वितीय दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विभिन्न संस्थाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि लुम्बिनी टेक्नोलाॅजीकल विश्वविद्यालय नेपाल के रजिस्ट्रार प्रो0 रेग बहादुर भंडारी, डीन डाॅ॰ कीर्ति कुसुम जोशी ने छात्रवृत्ति एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य विधाओं कला, प्रबन्धन, तकनीकी, क्रीडा में राष्ट्रीय स्तर पर एक्पोजर देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है। राजश्री संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवद्ध है।
नेपाल से आये विशिष्ट अतिथि प्रो॰ रेग बहादुर भण्डारी ने राजश्री संस्थान द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के आदान-प्रदान एवं छात्रो को वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने हेतु किये जा रहे राजश्री प्रबन्धन के प्रयासों को सराहा।
आज आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में पेन्टिंग में एम॰बी॰ए॰ से लाइवा जहाँगीर, पोस्टर मेकिंग में डी॰एल॰एड॰ से पल्लवी, ड्वेट डांस में तनिष्का, इशिका ग्रुप डांस में कल्पना, मनीषा, शिल्पी सोलो सिंगिंग में एम0बी0ए के मो0 शोएब, ड्वेट सिंगिंग में केशव अग्रवाल, ईशा सक्सेना, टेक्विज में आई0टी0आई के अंशुल तथा रंगमंच में बी0टेक के सूर्यकान्त की टीम को विजेता घोषित कर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के निदेशक शैक्षणिक डाॅ॰ अनिल कुमार, डीन एकेडमिक्स डाॅ॰ साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री दुष्यन्त माहेश्वरी, निदेशक शोध एवं विकास डाॅ॰ पंकज कुमार शर्मा, डाॅ॰ मुकेश पाल गंगवार, डाॅ॰ सी॰पी॰ गंगवार, डाॅ॰ सुचेता, डाॅ॰ दुर्गा लाल शर्मा, डाॅ॰ शोएव खान, समन्वयक डाॅ॰ अंकित अग्रवाल एवं वैशाली भारद्वाज सहित समस्त प्राचार्यो का सहयोग रहा।